Arji Kese Lagaye
अर्जी वाले हनुमान जी को अर्जी लगाने हेतु आवश्यक सूचना :-
ताम्बे के लोटे में काले तिल रखकर उसमें अपनी अर्जी कागज़ पर लिखकर रख दें,
लोटे पर लाल कपड़ा बांधकर उस पर नारियल पर स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी के चरणों में रख दें।
इसके पश्चात पंडितजी द्वारा विशेष पूजन करायें, एवं पांच मंगलवार या शनिवार को पूजन व हवन का संकल्प करें।
प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इसमें सभी हवन पूजन सामग्री एवं पंडितजी की दक्षिणा मिलाकर 2100/- रुपये मात्र की दान राशि लगती है।
यह सब विधिवत रूप से करने पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।